कुल्लू (फ्रंटपेज न्यूज़)
नीति आयोग की महत्वाकांक्षी योजना एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत कुल्लू जिला के निरमंड ब्लॉक को हाल ही में ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया है। इसी उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में सोमवार को आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ कुल्लू में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त श्रीमती तोरुल एस. रवीश ने किया।

यह आयोजन 2 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 21 विभागों की सहभागिता के साथ-साथ विभिन्न स्वयं सहायता समूहों व स्थानीय कारीगरों द्वारा अपने-अपने पारंपरिक व नवाचारी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं।

यहां स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि आधारित उत्पाद, बुनाई-कढ़ाई की वस्तुएं और हिमाचली स्वाद का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

उपायुक्त ने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल निरमंड ब्लॉक की उपलब्धि को सराहने का माध्यम है, बल्कि यह स्थानीय समुदाय, विभागीय टीमों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और योगदान के लिए सम्मानित करने का भी अवसर है।”

उन्होंने यह भी बताया कि 1 अगस्त को विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों, अधिकारियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीसी अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




























