भुंतर (फ्रंटपेज न्यूज़)
कुल्लू जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भून्तर की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने हाथीथान फोरलेन पुल के नीचे गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक से 9 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप (23 वर्ष) पुत्र श्री जीत सिंह निवासी गांव व डाकघर हुरला, तहसील भून्तर, जिला कुल्लू के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस थाना भून्तर के प्रभारी ने बताया कि गश्त के दौरान कुलदीप का व्यवहार संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके चलते उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से नशे की खेप बरामद हुई।
पुलिस द्वारा बरामद चिट्टा को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि कुलदीप ने यह नशा कहां से और किन लोगों से खरीदा था तथा इसे आगे किसे बेचने की योजना थी।
पुलिस के अनुसार, मामले में आगामी अन्वेषण जारी है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




























