हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

भूस्खलन से सहमा दरमेहड़ा गांव, 14 परिवारों का पलायन; विधायक सुरेन्द्र शौरी ने जताई तीखी नाराज़गी, प्रशासन पर उठाए सवाल

On: July 27, 2025 2:19 PM
Follow Us:

बंजार (फ्रंटपेज न्यूज़)

देहूरीधार पंचायत के अंतर्गत संकटग्रस्त गांव में विधायक ने किया स्थलीय निरीक्षण, राहत कार्यों में देरी पर जताई चिंता


बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहूरीधार के दरमेहड़ा गांव में पहाड़ी दरकने के कारण उत्पन्न हुए गंभीर खतरे को देखते हुए विधायक सुरेन्द्र शौरी ने शनिवार को स्वयं गांव का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गांव के निकटवर्ती पहाड़ी क्षेत्र से मलबा और पत्थरों का गिरना लगातार जारी है, जिससे गांव के 14 परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।

गांव में पसरे भय और प्रशासन की अनुपस्थिति ने स्थानीय लोगों को असहाय कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए विधायक शौरी ने न सिर्फ पीड़ित परिवारों से भेंट की, बल्कि मौके से ही एक वीडियो जारी कर सरकार और प्रशासन की असंवेदनशीलता और उदासीनता पर तीखा प्रहार किया।

विधायक शौरी का प्रशासन पर सीधा हमला

“पूरा गांव संकट में है, लोग जान बचाने के लिए घर छोड़ने पर मजबूर हैं, लेकिन अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं पहुंचा। यह प्रशासन की घोर लापरवाही है। न कोई राहत शिविर, न कोई सुरक्षात्मक कदम – अगर यही हाल रहा तो हमें जनता के साथ सड़क पर उतरना पड़ेगा।”
— सुरेन्द्र शौरी, विधायक, बंजार

मौके से ही अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक ने तत्काल एसडीएम बंजार, तहसीलदार बंजार, और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के अधिकारियों से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अस्थायी शिविरों, खाद्य सामग्री और चिकित्सकीय सुविधा की तुरंत व्यवस्था की जाए।

गांव की महिलाओं, बुजुर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक से मुलाकात के दौरान बताया कि –

भारी बारिश में घरों की दीवारें दरकने लगी हैं,

रात को नींद नहीं आती, हर समय जान का खतरा बना रहता है,

बच्चों को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है,

प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सुरेन्द्र शौरी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मैं  स्वयं इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहा हूं। जब तक अंतिम प्रभावित को सहायता नहीं मिलती, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page