कुल्लू, (फ्रंटपेज न्यूज़)
हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू में चयनित 20 स्टेज कैरिज बस रूटों पर संचालन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 28 जुलाई 2025 कर दिया गया है। यह जानकारी सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कुल्लू, राजेश भंडारी ने दी है।
परिवहन विभाग की इस योजना के तहत हिमाचली बेरोजगार युवाओं को (18+2 सीटर टेम्पो ट्रैवलर) वाहनों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://himachal.nic.in/transport पर जाकर आवेदन से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, शर्तें तथा चयनित मार्गों की सूची देख सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 जून 2025 से शुरू हुई थी और अब इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।




























