बंजार, 
श्रावण मास के पावन अवसर पर उपमंडल बंजार स्थित सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में 2 अगस्त से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा। यह निर्णय एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में बाबा बालक नाथ बंजार कमेटी, दुआला माता मंदिर कमेटी, व्यापार मंडल, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, नगर बंजार, सिधवा, खुंदन सहित आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निर्णय लिया गया कि यह आयोजन पूरे बंजार क्षेत्र की सहभागिता से संपन्न होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी:
2 अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कलश यात्रा के पश्चात देवताओं का आवाहन व पूजन किया जाएगा।
सुबह 11:00 बजे शिव महापुराण ग्रंथ का आगमन और पूजन कर कथा का शुभारंभ होगा।
भगवान के धर्म अवतारों की झांकी भी आयोजन स्थल पर दर्शकों को सुलभ रहेगी।
कथा वाचन आचार्य नवीन चंद्र गौतम द्वारा किया जाएगा, जो भगवान शिव की दिव्य कथाओं से भक्तों को सराबोर करेंगे।
प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से कथा आरंभ होगी।
प्रत्येक रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा।
भक्तों और यजमानों के द्वारा प्रतिदिन रुद्राभिषेक भी संपन्न किया जाएगा।
आयोजन का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा ताकि दूर-दराज के श्रद्धालु भी लाभान्वित हो सकें।
इस आयोजन में अंबिका माता दुआला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। व्यवस्था की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
विशेष बैठक में उपस्थित गणमान्य: रामपाल, कमलजीत, आशीष गुप्ता, सीमा खन्ना, हिताशा हाडा, विजय पठानिया, निशा कुमारी, विमला शर्मा, गोल्डी सूद, वंदना शर्मा, नीतू मल्होत्रा सहित नगर पंचायत बंजार व अन्य संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।




























