भुंतर। भुंतर क्षेत्र के जरड़ के पास आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पत्रकार नवीन शर्मा के भतीजे वंशकार (17 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह लगभग 10 से 10.30 बजे के बीच हनुमान मंदिर के समीप हुआ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब कार (नंबर HP66-9928) का चालक दिव्यम शर्मा (21 वर्ष) पुत्र जगदीश शर्मा, निवासी गांव गौशाल, डाकघर चनौण, तहसील बंजार, जिला कुल्लू, कुल्लू से मंडी की ओर तेज रफ्तार और लापरवाही से जा रहा था। नियंत्रण खोने के कारण कार सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई और लगभग 40 से 50 मीटर तक डिवाइडर पर चलने के बाद सामने से आ रहे माजदा ट्रक (नंबर HP16-8136) से जोरदार टकरा गई।
इस भीषण टक्कर में कार की कंडक्टर सीट पर बैठे वंशकार (17 वर्ष) पुत्र जगदीश शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चालक दिव्यम शर्मा तथा ट्रक चालक अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र धनी राम, निवासी तुलाह, तहसील लड़भड़ोल, जिला मंडी, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इस संबंध में थाना भुंतर में अभियोग संख्या 160/25, दिनांक 6-10-2025, धारा 281, 125(ए) भारतीय नई संहिता (BNS) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी भुंतर ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।




























