सोलन (फ्रंटपेज न्यूज़)
वृद्धजनों की सेवा में समर्पित संस्था ओल्ड ऐज हेल्पलाइन सोसायटी सोलन ने आज एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51,000 रुपए की सहयोग राशि भेंट की। यह चेक उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा को उनके कार्यालय में सौंपा गया।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह कंवर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में सभी संस्थाओं और नागरिकों को आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ओल्ड ऐज हेल्पलाइन सोसायटी न केवल वृद्धजनों की सेवा कर रही है, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन कर रही है।
चेक भेंट करते समय संस्था के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। महासचिव एस.आर. गर्ग, सदस्य डॉ. पंकज खुल्लर, एल.आर. नेगी, डॉ. वी.के. राय तथा रमेश कुमार ने इस मानवीय पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई।
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने सोसायटी की इस उदार भावना के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सहयोग आपदा पीड़ितों के लिए राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि समाज की ऐसी संवेदनशील संस्थाएं वास्तव में प्रेरणास्रोत हैं।




























