कुल्लू, (फ्रंटपेज न्यूज़)
इस अवसर पर उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें एस्पिरेशनल ब्लॉक निरमंड की प्रगति और आगामी “जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान” की तैयारियों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि निरमंड ब्लॉक में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की मेहनत का नतीजा है।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि ढालपुर मैदान में एक सप्ताह भर का विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें एस्पिरेशनल ब्लॉक के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन के अंतर्गत “आकांक्षा हाट” में लगभग 21 विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान आम जनता के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर ने किया, जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्लू जिला के निरमंड ब्लॉक को प्रदेश में ब्रॉन्ज रैंकिंग से नवाज़ा गया है। यह सम्मान निरमंड ब्लॉक द्वारा सामाजिक-आर्थिक सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पोषण एवं बुनियादी सेवाओं के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।




























