(फ्रंटपेज न्यूज़)
नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई जगह सड़कें बंद हैं, पुल बह गए हैं और सबसे ज्यादा असर संचार सेवाओं पर पड़ा है। मोबाइल नेटवर्क ठप होने से लोग एक-दूसरे से संपर्क तक नहीं कर पा रहे थे।
ऐसे हालात में दूरसंचार विभाग (DoT) ने बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है। विभाग ने देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों – भारती एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया – को आदेश दिया है कि वे चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में तुरंत इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू करें।
यह आदेश डायरेक्टर (DM-A) चैतन्य शुक्ला की ओर से 27 अगस्त 2025 को जारी हुआ। इसमें साफ कहा गया है कि यह फैसला यूनिफाइड लाइसेंस की धारा 29.6 और SOP-2020 (आपदा प्रतिक्रिया प्रक्रिया) के तहत लिया गया है।
अब इन तीन जिलों में किसी भी कंपनी का मोबाइल ग्राहक अगर नेटवर्क दिक्कत में फंसता है, तो उसका मोबाइल अन्य कंपनी के नेटवर्क पर भी स्वतः काम करेगा। यानी, जहां एयरटेल का टावर बंद है, वहां जियो या बीएसएनएल का नेटवर्क मोबाइल पकड़ लेगा।
यह सुविधा 3 सितंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगी, या फिर नए आदेश तक जारी रहेगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि इसे शीर्ष प्राथमिकता (Top Priority) पर लागू किया जाए ताकि राहत-बचाव कार्य, आपदा प्रबंधन और आम जनता की संचार जरूरतें पूरी हो सकें।
इसके लिए सभी उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल में रोमिंग का ऑप्शन ऑन करना होगा




























