कुल्लू, (फ्रंटपेज न्यूज़)
जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम ने रास्कट (मणिकर्ण-बरशैणी रोड) पर नाकाबंदी के दौरान स्कूटी (PB70L-5557) को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों – अनुज (33 वर्ष), पुत्र सुरेश कुमार, निवासी मकान नंबर 356, सरकारी मॉडल हाई स्कूल के पास, सेक्टर 29-A, 30, चंडीगढ़ तथा एक युवती, निवासी गुन्नू घाट, नाहन, जिला सिरमौर – के कब्जे से कुल 114 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस थाना मणिकर्ण में इनके विरुद्ध धारा 20 व 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ के माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बरामद चरस की खरीद-फरोख्त कहां और किस उद्देश्य से की जा रही थी। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
इसी प्रकार, पुलिस थाना ब्रो की टीम ने भी आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। पहली कार्रवाई के तहत शांडिल पार्किंग ब्रो के समीप नाकाबंदी के दौरान वाहन HP 06A 5373 को रोका गया, जिसमें से 95 पेटियाँ (कुल 1140 बोतलें) देशी शराब (ब्रांड: उना नं. 1) बरामद की गईं। इस मामले में पवन कुमार, पुत्र डौलू राम, निवासी गांव चाटी, तहसील निरमण्ड, जिला कुल्लू के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। दूसरी कार्रवाई के तहत बायल में नाकाबंदी के दौरान वाहन HP 35C 1110 से 90 पेटियाँ (कुल 1080 बोतलें) देशी शराब बरामद की गईं। इसमें आरोपी वेद प्रकाश, पुत्र शंकर दास, निवासी गांव रलूधार निशानी, तहसील निरमण्ड, हाल सेल्जमैन, ठेका शराब आनी, जिला कुल्लू के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी मामलों में नियमानुसार कार्यवाही आरंभ कर दी है और आगे की जांच जारी है।




























