हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने  पहुंचे उपायुक्त – मनरेगा के तहत बहाल होंगे ग्रामीण संपर्क, 9 करोड़ के कार्य स्वीकृत

On: July 25, 2025 3:17 PM
Follow Us:

मंडी, (फ्रंटपेज न्यूज़)

मंडी जिला के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज थुनाग क्षेत्र के आपदा प्रभावित दूरदराज गांवों सुराह और खुनागी का पैदल दौरा कर राहत और पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण विकास, राजस्व एवं अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी मौके पर ही दिए।

सुबह लगभग 8:30 बजे उपायुक्त ने ग्राम पंचायत मुरहाग के लिए कूच किया और अधिकांश रास्ता पैदल तय करते हुए सुराह, खुनागी जैसे प्रभावित गांवों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हाल की आपदा से 22 मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त, 23 गौशालाएं, 17 पॉली हाउस और 15 पशुओं का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि फौरी राहत के रूप में अब तक 1.70 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त पीड़ितों को राशन, तिरपाल, सोलर लाइट और अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है। प्रभावित लोगों से सीधा संवाद कर उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन हर प्रभावित तक मदद पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।

उपायुक्त देवगन ने बताया कि ग्रामीण संपर्क बहाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुरहाग पंचायत में मनरेगा के तहत 6.91 करोड़ रुपये लागत के 315 अतिरिक्त कार्य सेल्फ स्वीकृत किए गए हैं। इनमें शामिल हैं:

38 पैदल पुल

10 लकड़ी के छोटे पुल

सामुदायिक सुरक्षा दीवारें

अन्य मूलभूत संरचना कार्य

इनमें से अधिकांश कार्यों पर निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। साथ ही लोक निर्माण विभाग और पंचायतों के माध्यम से संपर्क सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

बिजली आपूर्ति की आपात व्यवस्था के लिए डीजी सेट उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि मोबाइल आदि चार्ज किए जा सकें। इसके अलावा, कमराड़ गांव के लिए सोलर मोबाइल स्टेशन भी स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, विकास खंड अधिकारी, अन्य राजस्व अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तेज़ी से कार्यों को गति देने के लिए रणनीतिक चर्चा भी की।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page