कुल्लू (फ्रंटपेज न्यूज़)
अखिल भारतीय कोली समाज (पंजीकृत), नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी सदस्यता पर्व अभियान का शुभारंभ कुल्लू जिले के मशगांव से किया गया। कोली समाज जिला इकाई के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पौधरोपण, सदस्यता ग्रहण और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में 70 से अधिक लोगों की भागीदारी रही, जिनमें महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर 40 लोगों ने कोली समाज की स्थाई सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष अमर चन्द शलाठ ने जानकारी दी कि यह अभियान 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा और प्रदेश के हर ब्लॉक व पंचायत तक पहुंचेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.आर. आनंद (जिला अध्यक्ष), अमर चन्द शलाठ (प्रदेश अध्यक्ष), और वीरेंद्र कश्यप (राष्ट्रीय अध्यक्ष) शामिल रहे।




























