भुंतर। जिला कुल्लू में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विशेष सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में विभाग ने कुल्लू–भुंतर क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो वाहन से 22 पेटियां अवैध शराब और बियर बरामद की हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त (आबकारी) मनोज डोगरा ने बताया कि बरामद मदिरा में शामिल हैं —
1 पेटी रॉयल स्टैग,
1 पेटी एपिसोड व्हिस्की,
4 पेटी वी.आर.वी. संतरा,
1 पेटी सॉन्फ़ी, तथा
15 पेटी टुबर्ग बियर।
वाहन चालक से जब मदिरा के वैध आबकारी पास एवं आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई दस्तावेज़ नहीं दिखा सका। इसके चलते विभाग ने मौके पर ही पूरी अवैध मदिरा को ज़ब्त कर लिया।
मनोज डोगरा ने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
फूल चंद राणा, राज्य आबकारी अधिकारी
पंकज राणा, सहायक राज्य आबकारी अधिकारी (बंजार वृत)
राकेश कुमार, सहायक राज्य आबकारी अधिकारी (कुल्लू वृत)
आरक्षी खीमा राम, आरक्षी अशोक कुमार एवं चूड़ामणि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
उपायुक्त मनोज डोगरा ने कहा कि जिले में अवैध मदिरा के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।




























