सरकाघाट (फ्रंटपेज न्यूज़)
– सरकाघाट अस्पताल, नेरचौक मेडिकल कॉलेज व एम्स बिलासपुर में घायलों का कुशलक्षेम जाना –
मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार व घायलों को 5-5 हजार की तत्काल सहायता

मंडी ज़िले के सरकाघाट क्षेत्र के मसेरन के समीप तारंगल में आज सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री स्वयं मौके पर पहुंचे और न केवल घटनास्थल का निरीक्षण किया बल्कि घायलों की स्थिति का जायज़ा लेने सरकाघाट सिविल अस्पताल, नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और एम्स बिलासपुर पहुंचे।

उप-मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना को “अत्यंत दुःखद व संवेदनशील घटना” करार देते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के तकनीकी विंग की टीम कार्य कर रही है और जल्द रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

बस में सवार थे 29 यात्री – 8 की मौत, 21 घायल
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बस में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से 8 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। मृतकों में 4 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं। उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार सुविधा के लिए एम्स बिलासपुर व नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है।

राहत व सहायता के निर्देश
मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उप-मुख्यमंत्री ने स्वयं राहत कार्यों की निगरानी की और प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने ऐलान किया कि
मृतकों के परिजनों को ₹25,000
प्रत्येक घायल को ₹5,000 की फौरी राहत राशि सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
उप-मुख्यमंत्री के साथ मौके पर सरकाघाट से पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर, मंडी उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, उपमंडलाधिकारी (ना.) स्वाति डोगरा, जल शक्ति विभाग हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता रोहित दुबे, एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक पंकज सिंघल, सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।




























