हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

बिजली और सड़क बहाली में तेज़ी : 1925 ट्रांसफार्मर बहाल, शेष 104 पर कार्य जारी

On: September 15, 2025 6:20 PM
Follow Us:

कुल्लू (फ्रंटपेज न्यूज़)

हालिया आपदा से जूझ रहे जिले में अब उम्मीद की किरण साफ दिखाई देने लगी है। उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने जानकारी दी कि प्रशासन और विभागों की टीमों ने कठिन परिस्थितियों में दिन-रात मेहनत कर आवश्यक सेवाओं की बहाली को संभव बनाया है।

उन्होंने बताया कि इस आपदा में जिले के 2062 विद्युत ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए थे, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार मेहनत से 1925 ट्रांसफार्मरों को सफलतापूर्वक बहाल कर लिया गया है। केवल 104 ट्रांसफार्मर दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में शेष हैं, जिनकी बहाली भी शीघ्र पूरी कर दी जाएगी।

विद्युत आपूर्ति की बहाली से मणिकरण, मनाली, जरी, कलवरशेनी, लगघाटी, पाहनाला सहित प्रमुख इलाकों में रोशनी लौट आई है। साथ ही बंजार उपमंडल के बंजार, बठाहड, बाहु, मोहनी, जीभी, सैंज, शेंशर और शांघड जैसे क्षेत्रों में भी अब बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध है।

सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि सड़कों की बहाली का कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उपायुक्त ने बताया कि एनएच-305 को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, वहीं लारजी-न्यूली सड़क को भी सैंज से न्यूली तक हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। अन्य मुख्य मार्ग और रज्जू सड़कें भी जल्द ही खोल दी जाएंगी।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

You cannot copy content of this page