बंजार। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्य करने की इच्छा रखने वाली पात्र महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) चंपा देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि बंजार क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में कुल 14 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद सरंडी और धाउगी केंद्रों में रिक्त हैं। वहीं, सहायिका के 12 पद सांधा, तून, वार्ड 4 बंजार, धामन, हुरला, बनैहणी, सल्हाणु, श्रेढा, करटाह, बरशांगड, शाकटी और बजाहरा आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली पड़े हैं।
आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
इच्छुक महिलाएं अपने आवेदन पत्र 14 अक्तूबर 2025 शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, बंजार में जमा करवा सकती हैं। सीडीपीओ ने स्पष्ट किया कि इस भर्ती प्रक्रिया में वॉक-इन इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है। अतः अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता और शर्तें
आवेदन करने वाली महिला की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदनकर्ता का संबंध संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के फीडर क्षेत्र से होना अनिवार्य है।
आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी हेतु
विस्तृत अधिसूचना और शर्तों की जानकारी संबंधित आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत कार्यालय या बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, बंजार से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01903-221732 पर भी संपर्क किया जा सकता है।




























