नूरपुर (कांगड़ा)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नूरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन तस्करों को 6 किलो 44 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना नूरपुर की टीम ने कंडवाल क्षेत्र में नाका लगाकर की।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक रतन ने बताया कि टीम ने शुक्रवार देर शाम कंडवाल में वाहनों की जांच के दौरान एक टेंपरेरी नंबर T1025-HP-1132 L ऑल्टो कार को रोका। कार में तीन युवक सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान इस प्रकार हुई है —
1. अनु कुमार, पुत्र धनी राम, निवासी गांव त्ररेला, जिला मंडी
2. सुरेश कुमार, पुत्र सुख राम, निवासी गांव द्रोण, जिला मंडी
3. राम लाल, पुत्र कली राम, निवासी गांव द्रोण, जिला मंडी
एसपी अशोक रतन ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उनसे यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और कहां पहुंचाया जाना था।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




























