हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

बंजार घाटी पहुंचे समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी, आपदा पीड़ितों को मिली राहत

On: September 24, 2025 7:00 PM
Follow Us:

बंजार। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की बंजार व सैंज घाटी में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद पीड़ित परिवारों की मदद के लिए समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी आगे आए हैं। राहत कार्यों के दौरान उन्होंने स्कूलों को आर्थिक सहयोग, प्रभावित गांवों का दौरा और पुनर्वास योजनाओं की घोषणा कर लोगों को बड़ी राहत दी।

स्कूलों को मिली आर्थिक सहायता

अपने दौरे के दौरान बॉबी ने गुशैणी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की। वहीं, तिंदर स्कूल के लिए 10 हजार रुपये की राहत राशि दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

प्रभावित परिवारों के लिए राहत फार्म

बॉबी ने बताया कि अब तक 360 राहत फार्म बांटे जा चुके हैं और अगले चरण में 250 और फार्म भेजे जाएंगे। इन फार्मों के माध्यम से प्रति परिवार 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि केवल वास्तविक पीड़ित ही फार्म भरें ताकि सही जरूरतमंद तक यह मदद पहुंचे।

सवा करोड़ की सहायता और भूमि खरीद

सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग और आसपास के इलाकों में बॉबी अब तक सवा करोड़ रुपये की सहायता राशि बांट चुके हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि थुनाग या बंजार क्षेत्र में तीन बीघा भूमि खरीदी जा रही है ताकि बेघर परिवारों को वहां बसाया जा सके। यदि कोई दानदाता भूमि दान करना चाहता है तो उसका भी उपयोग पुनर्वास में किया जाएगा।

बंजार घाटी के लिए एक करोड़ का लक्ष्य

बॉबी ने कहा कि बंजार क्षेत्र में भी उनका लक्ष्य एक करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित करने का है। यदि अतिरिक्त धन का प्रावधान हुआ तो यह राशि और बढ़ाई जाएगी। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि दो दिनों के भीतर प्रभावित परिवारों को राशन किट भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रीति जिंटा ने दिया 30 लाख का योगदान

पत्रकार वार्ता में बॉबी ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए 30 लाख रुपये का योगदान दिया है। बॉबी ने कहा कि कुल्लू आने वाले पर्यटक और समर्थ लोग भी केवल प्राकृतिक सौंदर्य देखने न आएं, बल्कि आपदा पीड़ितों की मदद में भी हाथ बढ़ाएं।

दिवाली पर हर घर में जलेगा दीपक

आगामी त्योहारों को देखते हुए बॉबी ने कहा—
“दशहरा और दिवाली के समय हर घर में दीपक जरूर जलना चाहिए। किसी भी परिवार की दिवाली अंधेरे में न रहे, यही हमारी कोशिश है।”

बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी से बॉबी ने प्रभावित गांवों की जानकारी प्राप्त की। वहीं, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने भी उनके राहत कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

You cannot copy content of this page