(फ्रंटपेज न्यूज़)
कुल्लू।
कुल्लू जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 41.660 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मनीकर्ण थाना का मामला
दिनांक 19 सितम्बर 2025 को पुलिस थाना मनीकर्ण की पुलिस चौकी जरी की टीम ने बगयान्दा के समीप यातायात चैकिंग के दौरान स्कूटी (नंबर HP34E-1445) को रोका। जांच के दौरान स्कूटी सवार पूर्ण चन्द (27 वर्ष), पुत्र श्री बलराम, निवासी गांव व डाकघर मनीकर्ण तथा गुरपाल सिंह (29 वर्ष), पुत्र श्री इकवाल सिंह, निवासी गांव व डाकघर जरी के कब्जे से 12.660 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मनीकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि नशे के नेटवर्क और सप्लाई चेन का खुलासा किया जा सके।
भून्तर थाना का मामला
इसी दिन 19 सितम्बर 2025 को ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बजौरा बाईपास रोड के समीप फोरलेन पुल पर दबिश दी। तलाशी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों से 29 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है :
प्रिन्स कुमार (26 वर्ष), पुत्र श्री मनोहर लाल, निवासी 7123/2I, गली नंबर 3, समराला चौक, गुरु अर्जुन देव नगर, डाकघर जालंधर, तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब)
प्रिन्स कुमार (21 वर्ष), पुत्र श्री किरण कुमार, निवासी मकान नंबर 2958, गली नंबर 3, समराला चौक, गुरु अर्जुन देव नगर, डाकघर जालंधर, तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब)
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में NDPS Act की धारा 21 और 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बरामद नशे की सप्लाई लाइन और खरीद-फरोख्त के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि जिला में नशा तस्करी और नशे के सेवन को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे समाज को नशे के जाल से बचाने में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।




























