फ्रंटपेज न्यूज़
कॉलेज भवन से लेकर गाँवों तक पहुंचे, अधिकारियों को दिए सुविधाएं बहाल करने के निर्देश
बंजार।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने शुक्रवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने डिग्री कॉलेज बंजार, तीर्थन घाटी के गुशैणी, बांदल और बठाहड़ क्षेत्रों में निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

बंजार डिग्री कॉलेज भवन का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने विद्यार्थियों और स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आवश्यक कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए।

गुशैणी पहुंचकर उपायुक्त ने आपदा प्रभावित स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैणी के क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया और उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा को निर्देश दिया कि स्कूल की कक्षाएं अस्थायी तौर पर निजी भवन में चलाई जाएं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

इसके बाद उपायुक्त बांदल गांव भी पहुंचे, जहां भारी वर्षा और भू-धंसाव से हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने सरची गांव के लिए फौरी समाधान के रूप में तार-स्पेन की व्यवस्था करने को कहा, ताकि सेब समेत अन्य फसलों और आवश्यक सामग्री का परिवहन बाधित न हो।
बठाहड़ क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान भी उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों तक राहत पहुंचाने और प्राथमिकता के आधार पर आधारभूत सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, एसडीएम बंजार पंकज, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।




























