(फ्रंटपेज न्यूज़)
कुल्लू। जिला कुल्लू में लगातार हो रही भारी वर्षा और मौसम विभाग की चेतावनी के बीच जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए बड़े फैसले लिए हैं। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष तोरुल एस. रवीश ने आदेश जारी कर बताया कि विभिन्न उपमंडलों में सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान आगामी दो दिनों तक बंद रहेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला द्वारा 1 सितम्बर के लिए ऑरेंज अलर्ट और 2 सितम्बर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए उपमंडल बंजार, उपमंडल कुल्लू और उपमंडल मनाली के सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान — जिनमें स्कूल, डीआईईटी, आंगनबाड़ी केन्द्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज शामिल हैं — 01 और 02 सितम्बर, 2025 को पूर्णतः बंद रहेंगे।
वहीं उपमंडल निरमंड और उपमंडल आनी में भी सभी शिक्षण संस्थान 01 सितम्बर, 2025 को बंद रहेंगे।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि लगातार वर्षा के कारण जिला के कई इलाकों में भूस्खलन, सड़कों को नुकसान, नालों व नदियों में जलस्तर बढ़ने और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे हालातों में छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि इन निर्णयों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्थिति में छात्रों की सुरक्षा से समझौता न किया जाए।




























