हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

भारी बारिश से बिगड़े हालात : बंजार और मनाली के शिक्षण संस्थान 28 को रहेंगे बंद

On: August 27, 2025 8:27 PM
Follow Us:

(फ्रंटपेज न्यूज़)

कुल्लू। लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कुल्लू जिला के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है, वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कुल्लू के अध्यक्ष तोरुल एस. रवीश ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपमंडल बंजार और मनाली के सभी शिक्षण संस्थान गुरुवार 28 अगस्त, 2025 को बंद रहेंगे। इसमें सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र, महाविद्यालय, आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थान भी शामिल हैं।

इसके अलावा, उपमंडल कुल्लू क्षेत्र के चार विद्यालय भी भारी बारिश से प्रभावित पाए गए हैं। इनमें

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शालंग,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायसन,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटरांईं, और

राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारोगी शामिल हैं।

इन सभी विद्यालयों को भी 28 अगस्त को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और नदी-नालों के पास जाने से परहेज़ करें।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

You cannot copy content of this page