हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

चौंतड़ा में बना पहला शीत भंडारण गृह, किसानों और उद्यमियों के लिए नई उम्मीद

On: August 22, 2025 6:45 PM
Follow Us:

मंडी, (फ्रंटपेज न्यूज़)
विकास खंड चौंतड़ा के किसानों और उद्यमियों के लिए खुशखबरी है। क्षेत्र का पहला शीत भंडारण गृह (Cold Storage House) अब तैयार हो चुका है। 30 मीट्रिक टन क्षमता वाले इस शीत गृह का निर्माण एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किया गया है। शुक्रवार को उद्यान विभाग मंडी की निरीक्षण कमेटी ने इस सुविधा का विस्तृत निरीक्षण किया।

इस मौके पर निरीक्षण कमेटी की अध्यक्षता उपनिदेशक उद्यान मंडी डॉ. संजय गुप्ता ने की। उनके साथ विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. पूजा रानी व डॉ. राकेश राणा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौंतड़ा शाखा की प्रबंधक राजकुमारी, और उद्यान विकास अधिकारी चौंतड़ा निधि भी मौजूद रहे।

50 प्रतिशत अनुदान की स्वीकृति हेतु निरीक्षण

डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह निरीक्षण शीत गृह निर्माण की प्रगति का आकलन करने और 50 प्रतिशत अनुदान (लगभग 7.5 लाख रुपये) की स्वीकृति के उद्देश्य से किया गया।

चौंतड़ा का पहला शीत गृह

यह शीत गृह लोअर चौंतड़ा निवासी नयन सुख चौहान द्वारा स्थापित किया गया है। पूरे चौंतड़ा विकास खंड में यह अपनी तरह की पहली आधुनिक सुविधा है। यहां मुख्य रूप से फलों और छोटे बीज आलू का भंडारण किया जाएगा।

नयन सुख चौहान पहले से ही टिश्यू कल्चर तकनीक के माध्यम से सेब के पौधे और छोटे बीज आलू तैयार कर रहे हैं। शीत भंडारण गृह की सुविधा मिलने से उनके व्यवसाय में बड़ा विस्तार होगा और स्थानीय किसानों को भी लाभ मिलेगा।

किसानों और उद्यमियों को प्रेरणा

डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि इस पहल से अन्य किसान और उद्यमी भी प्रेरित होंगे और भविष्य में शीत गृह स्थापित करने के लिए आगे आएंगे। विभाग की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत शीत गृह पर 50 प्रतिशत तक का आंशिक अनुदान दिया जाता है।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

इच्छुक किसान और उद्यमी ई-उद्यान पोर्टल के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से जुड़कर वे अपने कृषि और बागवानी उत्पादों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं और बेहतर दाम हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

You cannot copy content of this page