कुल्लू (फ्रंटपेज न्यूज़)
जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग अरविन्द शर्मा ने जानकारी दी है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण मोबाइल ओटीपी और आधार फेस प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभागीय निरीक्षकों और उचित मूल्य दुकानधारकों से मिली रिपोर्ट के अनुसार कई उपभोक्ताओं — विशेषकर बुजुर्ग राशनकार्ड धारकों — के मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने की वजह से ओटीपी प्रमाणीकरण पूरा नहीं हो सका। नतीजतन, जुलाई 2025 का राशन कोटा समय पर वितरित नहीं हो पाया।
 समस्या का समाधान
इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने उचित मूल्य की दुकानों की PoS मशीनों में बैकलॉग सेल की सुविधा 18 अगस्त 2025 तक सक्रिय कर दी है।
अरविन्द शर्मा ने सभी दुकानधारकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी पात्र उपभोक्ताओं को जुलाई माह का बैकलॉग राशन कोटा हर हाल में 18 अगस्त से पहले वितरित किया जाए।उपभोक्ताओं से अपील
जिला नियंत्रक ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे 18 अगस्त तक अपना जुलाई माह का बैकलॉग राशन अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि निर्धारित तारीख के बाद यह कोटा उपलब्ध नहीं होगा।




























