शिमला (फ्रंटपेज न्यूज़)

हिमाचल के कॉलेजों में गूंजेगी अभाविप की पुकार, 1 लाख+ सदस्यता लक्ष्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने जानकारी दी कि संगठन कल, 11 अगस्त से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में महाविद्यालय सदस्यता अभियान 2025 के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहा है, जो 26 अगस्त तक चलेगा। इस चरण में प्रदेशभर के कॉलेजों में छात्रों को सदस्यता के लिए प्रेरित किया जाएगा।
नैंसी अटल ने बताया कि इससे पहले अभियान का पहला चरण विद्यालय स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की। इस वर्ष संगठन ने 1 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है।
उन्होंने कहा कि एबीवीपी का वार्षिक सदस्यता अभियान तीन चरणों में चलता है—
पहला चरण: विद्यालय स्तर (पूरा हो चुका)
दूसरा चरण: महाविद्यालय स्तर (11–26 अगस्त 2025)
तीसरा चरण: विभिन्न व्यवसायिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में (तिथि शीघ्र घोषित होगी)
नैंसी अटल ने स्पष्ट किया कि यह केवल सदस्यता अभियान नहीं है, बल्कि छात्रशक्ति को संगठित कर राष्ट्रनिर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का एक संकल्प है।
एबीवीपी ने सभी महाविद्यालय इकाइयों को इस अभियान की सफलता के लिए विशेष दिशा-निर्देश भेज दिए हैं और जनसंपर्क के जरिए अधिक से अधिक छात्रों तक पहुँचने की रणनीति बनाई है।
उन्होंने कहा, “अभाविप सदैव से छात्रों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा में सुधार और राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण के लिए सक्रिय रही है। यह अभियान हमारे उस संकल्प को और मजबूत करेगा, जिसमें छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाएं।




























