कुल्लू (फ्रंटपेज न्यूज़)
पुलिस थाना मनीकर्ण के अंतर्गत पुलिस चौकी जरी की टीम ने डुंखरा के समीप नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। शनिवार को टीम ने संदिग्ध वाहन नंबर HR 26 BW 2565 को चेकिंग के लिए रोका।
तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 412 ग्राम चरस बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल गंगवार (33 वर्ष), पुत्र मंगल सेन, निवासी गंगवार एनक्लेव, कर्मचारी रोड, योगेश गैस एजेंसी गोदाम के पास, बरेली (उत्तर प्रदेश) और आशुतोष मिश्रा (26 वर्ष), पुत्र रमन कुमार, निवासी अमरपाली एम्पायर, रिपब्लिक एबिस, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में धारा 20, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बरामद नशे की खरीद-फरोख़्त के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
।




























