बंजार (फ्रंटपेज न्यूज़)
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस साल और भी खास होने जा रहा है। शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले इस त्योहार में इस बार ‘भद्रा’ का कोई अशुभ प्रभाव नहीं रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पूरे दिन में राखी बांधने के कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे, जिससे बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बांध सकेंगी।
शुभ मुहूर्त
मुख्य समय – सुबह 5:47 AM से दोपहर 1:24 PM तक
अभिजित मुहूर्त – 12:02 PM से 12:50 PM (अत्यंत मंगलकारी समय)
राहुकाल से सावधान
राहुकाल (दिल्ली समयानुसार) – सुबह 9:08 AM से 10:47 AM
ज्योतिष अनुसार इस समय में शुभ कार्य टालना उचित रहेगा।
तिथि व समय
पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे आरंभ होगी और 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी।
अनोखे संयोग
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल समाप्त होने के बाद ही त्योहार का शुभारंभ होगा, जिससे दिन भर अशुभ प्रभाव नहीं रहेगा।
ज्योतिषीय दृष्टि से वृषभ, मिथुन, कर्क, धनु और मकर राशि वालों के लिए यह दिन विशेष लाभकारी साबित हो सकता है।
पारंपरिक मान्यता
राखी बांधते समय “ॐ येन बद्धो बली राजा…” मंत्र का जाप करने से भाई की आयु, सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है। धार्मिक मान्यताओं में ‘मौली’ (लाल-पीले धागों वाली राखी) को सबसे पवित्र माना गया है।




























