हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

25 जुलाई को मंडी के कई क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद, विद्युत विभाग ने की सहयोग की अपील

On: July 23, 2025 1:22 PM
Follow Us:

मंडी, (फ्रंटपेज न्यूज़)
विद्युत उप-मंडल कटौला के अंतर्गत आने वाले अनेक क्षेत्रों में 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल कटौला कमलेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 33 के.वी. बिजनी-नांदली विद्युत लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण बिजली की आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।

बिजली बंद रहने वाले प्रमुख क्षेत्र इस प्रकार हैं:
कटौला, अरनेहड़, संदोआ, कुफरी, नांदली, कमांद, कटिंडी, रियागड़ी, नेरी, नवलाय, त्र्याम्बली, टिहरी, बागी, सेगली, मंडाह, बधेरी, आरंग, बड़ौन, सांगलवाह और आईआईटी कमांद।

उन्होंने स्थानीय निवासियों और विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है, ताकि मरम्मत कार्य को समय पर और सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सके।
सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि यदि किसी तकनीकी या मौसम संबंधी कारण से शटडाउन को टालना पड़ा, तो इसे आगे की किसी तिथि के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा, जिसकी सूचना समय रहते दी जाएगी।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page