शिमला (फ्रंटपेज न्यूज़)
ई-मेल के ज़रिए मिली धमकी, बच्चों को सुरक्षित क्लास में लौटाया गया, पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के तीन प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये धमकी ई-मेल के जरिए स्कूल प्रशासन को भेजी गई, जिसके बाद पूरे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई।

धमकी मिलते ही ढली क्षेत्र के एक प्रमुख स्कूल ने तुरंत सभी कक्षाओं को खाली करवाया। बम निरोधक दस्ते ने सुबह से ही पूरे स्कूल परिसर में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग पौने 12 बजे तक की गई जांच में किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला, जिसके बाद बच्चों को सुरक्षित तौर पर दोबारा कक्षाओं में भेजा गया।
इसी तरह संजौली उपनगर और शिमला के कार्ट रोड क्षेत्र में स्थित दो अन्य प्रसिद्ध स्कूलों को भी ऐसी ही धमकी भरी ई-मेल प्राप्त हुई है। सभी स्कूलों ने बिना देर किए स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्तों के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अभी तक किसी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हो पाई है।
पुलिस कर रही है गहन जांच
शिमला के एएसपी नवदीप ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा,
“स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह ई-मेल किसने भेजी, इसकी मंशा क्या थी – इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।”
बताया जा रहा है कि यह धमकी रात के समय भेजी गई थी, जिससे खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सभी स्कूल परिसरों में जांच की जा रही है और ई-मेल की तकनीकी ट्रेसिंग शुरू हो चुकी है।
धमकी भरे ई-मेल के बाद स्कूलों में कुछ समय के लिए घबराहट और तनाव का माहौल बन गया। लेकिन स्कूल प्रबंधन की त्वरित कार्रवाई और पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। फिलहाल सभी छात्र सुरक्षित हैं और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
जांच एजेंसियां अलर्ट, साइबर सेल भी सक्रिय
ई-मेल की जांच के लिए पुलिस की साइबर सेल भी एक्टिव हो गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है – यह केवल अफवाह है या किसी बड़ी साजिश की तैयारी। हिमाचल पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है और सभी शैक्षणिक संस्थानों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।




























