हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकता, नए मंच के गठन की बैठकें शुरू – पर भाजपा से अलग नहीं

On: July 23, 2025 12:11 PM
Follow Us:

बंजार, (फ्रंटपेज न्यूज़)
बंजार विधानसभा क्षेत्र के तीर्थन जोन में भाजपा के वरिष्ठ व जमीनी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए एक नए संगठनात्मक मंच के गठन की दिशा में रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। हालाँकि, इन नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं, लेकिन संगठन में लंबे समय से हो रही उपेक्षा व अनदेखी को अब और सहन नहीं करेंगे।

गुशैणी में आयोजित एक अहम बैठक में बंजार विधानसभा क्षेत्र के रूपी, सैंज, तीर्थन, शिल्ही और आसपास के क्षेत्रों से भाजपा से जुड़े पूर्व प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, मोर्चों के पूर्व पदाधिकारी और समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर ने की।

बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेताओं में पूर्व महासचिव मोती राम ठाकुर, सैंज-शांघड़ से दीपक नेगी, सिराज से पद्म सिंह, सैंज से अश्वनी कुमार, मशियार से पूर्व प्रधान शिवराम, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवी सिंह, पेखड़ी से कपाल ठाकुर, कमाल ठाकुर, राकेश कुमार, शर्ची से हेमराज, देवराज, जीतराम, राजेन्द्र ठाकुर, टिकम, दरोगा, कंढीधार पंचायत से ताराचंद, निकाराम, तुंग से गौतम ठाकुर, शिल्ही से अन्य पूर्व पदाधिकारी शामिल रहे।

इन सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में वर्षों से समर्पण से काम करने वाले पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी हो रही है, जिससे वे आहत हैं। इसीलिए उन्होंने ‘रूपी-सिराज-सैंज विकास मंच’ के बैनर तले प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया है।

बैठक में तय किया गया कि आगामी पंचायती राज चुनावों में यह मंच ऐसे असंतुष्ट व जीताऊ उम्मीदवारों को साथ लेकर मैदान में उतरेगा जो जनसेवा की भावना से प्रेरित हैं। मंच का उद्देश्य बंजार विधानसभा क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्यों को जन सहयोग से गति देना और सरकार की उदासीनता के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना है।

बैठकों का यह दौर आगे गड़सा, बजौरा, जिभी, मंगलौर और लारजी में भी चलेगा। लारजी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंच के नामकरण, कार्यकारिणी गठन और आगामी रणनीति पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही एक विशाल एकता रैली का आयोजन भी लारजी में प्रस्तावित है, जिसमें पार्टी द्वारा उपेक्षित कार्यकर्ता अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व मंडल अध्यक्ष चूनी लाल ठाकुर ने कहा कि यह मंच किसी भी सियासी मंशा से नहीं, बल्कि भाजपा के भीतर रहकर जनहित को प्राथमिकता देने वाले कार्यकर्ताओं की आवाज बनकर उभरेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम भाजपा के साथ हैं, लेकिन यदि संगठन हमारी निष्ठा की कद्र नहीं करेगा तो हमें अपनी एकजुटता से यह बताना पड़ेगा कि कार्यकर्ता कोई मोहरा नहीं, बल्कि पार्टी की रीढ़ होते हैं।”

पूर्व महासचिव मोती राम ठाकुर ने कहा कि “हमें भाजपा में रहते हुए जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करना है। लारजी में आयोजित होने वाली एकता रैली हमारे हौसले और संगठन के भीतर लोकतंत्र की आवाज़ बनेगी।”

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page