पतलीकुहल, (फ्रंटपेज न्यूज़)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला अंतर्गत पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने गश्त के दौरान नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। यह बरामदगी एनएच-03 पर शिव बावड़ी, 15 मील पुल के पास की गई, जहां दो संदिग्ध व्यक्तियों को तलाशी के लिए रोका गया था।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में दोनों व्यक्तियों के पास से कुल 24 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। आरोपियों की पहचान दिलवाग सिंह (35 वर्ष) पुत्र मंजीत सिंह, निवासी हाउस नंबर 387/ए, अप्पर बेली छराना सतवारी, अलोरा, जम्मू कैंट (जम्मू-कश्मीर) और गुरमीत सिंह (43 वर्ष) पुत्र चंदा सिंह, निवासी हाउस नंबर 21, केसी कॉलोनी एक्सटेंशन, त्रिकुटा नगर, जम्मू सिटी (जम्मू-कश्मीर) के रूप में की गई है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बरामद नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और अन्य संभावित आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।
एसपी कुल्लू ने बताया कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ “नो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत सघन चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।




























