सोलन, (फ्रंटपेज न्यूज़)
कसौली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देने के उद्देश्य से विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भारती में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

विनोद सुल्तानपुरी ने रहोग गांव में गवाली से मोक्षधाम तक संपर्क मार्ग और भारती बस अड्डे से गम्बर तक एम्बुलेंस मार्ग की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, “प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। हम हर गांव, हर घर तक सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने महिला मंडलों का निरीक्षण किया और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला भारती का औचक निरीक्षण कर स्कूल में आवश्यक सुधारों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट अप योजना, राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्टअप जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार आमजन के हित में कार्य कर रही है।
विधायक ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी का आग्रह करते हुए कहा कि “हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए।”
मौके पर आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में यूको आरसेटी, स्वयं सहायता समूहों व महिला मंडलों ने भाग लिया। लोगों ने अपनी समस्याएं भी विधायक के समक्ष रखीं, जिनके समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, ग्राम पंचायत भारती की प्रधान मीना राम ठाकुर, उप प्रधान अफजल बेग, बीडीसी सदस्य देवेंद्र शर्मा, खंड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा, यूको आरसेटी की निदेशक मीनू बारिया, अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक तमन्ना मोदगिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




























