हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

कुल्लू जिला में नशा और अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही — चरस, चिट्टा, भांग और शराब की भारी बरामदगी

On: July 9, 2025 5:33 PM
Follow Us:

कुल्लू (फ्रंटपेज न्यूज़)
जिला कुल्लू के आनी, कुल्लू, मनाली और बंजार थाना क्षेत्रों में बीते 48 घंटों के दौरान मादक पदार्थों, अवैध शराब और जुए के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा कुल 6 मादक पदार्थ अधिनियम, एक आबकारी अधिनियम और एक सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान चरस, चिट्टा, भांग के पौधों के साथ-साथ भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई।

आनी थाना क्षेत्र – बुजुर्ग से 904 ग्राम चरस बरामद

पुलिस थाना आनी की पुलिस चौकी लुहरी की टीम ने बैहना मोड़ समीप छांऊटी में HRTC बस की तलाशी के दौरान 72 वर्षीय मोती राम पुत्र स्व. बली राम, निवासी गांव दुवेड़ (आनी) के कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चरस की खरीद-फरोख्त में कौन-कौन शामिल है।

कुल्लू थाना – 59,000 भांग के पौधे नष्ट

दिनांक 08 जुलाई को पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने छिछम, भुरखू डुघ और पधरू थाच क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध रूप से उगाए गए लगभग 59,000 भांग के पौधों को चिन्हित कर नष्ट किया। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20 के अंतर्गत चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

मनाली थाना – होटल और बस स्टैंड से दो गिरफ्तार, चिट्टा बरामद

होटल अम्बर, मंडल टाउन मनाली में गुप्त सूचना के आधार पर कमरा नंबर 108 की तलाशी के दौरान गगन दीप सिंह (21 वर्ष) निवासी फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के पास से 3.550 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड मनाली के पास पुलिस ने गश्त के दौरान तरसेम (40 वर्ष), निवासी मोगा, पंजाब को पकड़ा। उसके कब्जे से 10.790 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ भी धारा 21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बंजार थाना – महिला के कमरे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

बंजार थाना की पुलिस टीम ने बागा खुंदन में एक महिला के किराए के कमरे में छापेमारी कर 3 पेटियां संतरा ब्रांड देशी शराब (36 बोतलें), 11 बोतलें रॉयल स्टैग, 11 बियर की बोतलें और 13 लीटर नाजायज शराब बरामद की। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

♠️ कुल्लू थाना – जुए के अड्डे पर छापा, पांच गिरफ्तार

दिनांक 08 जुलाई को कुल्लू थाना की टीम ने गाँव तलोगी में गोविन्द सिंह के घर में छापा मारकर 58,400 रुपये की नकदी और जुए के अन्य सामान के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page