बंजार (कुल्लू) (फ्रंटपेज न्यूज़)
हिमाचल प्रदेश के बंजार क्षेत्र में सोमवार 14 जुलाई को हुए सड़क हादसे में लापता हुए चालक का शव चार दिन बाद आज गुरुवार को बरामद हुआ है। मृतक की पहचान शाहरुख (पुत्र ताहिर) निवासी पटनी गांव, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई की सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच बंजार कॉलेज रोड के समीप गांव जवाहड़ में दिल्ली की ओर जा रहा एक लोडिंग टेम्पो, जो नाशपती से लदा हुआ था, अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे तीर्थन नदी में जा गिरा था। वाहन संख्या HP 34D-9942 हादसे का कारण सड़क का धंसना बताया गया था।
हादसे के बाद बंजार थाना प्रभारी चंद्रशेखर ठाकुर के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। खड़ और नदी में चालक की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
आज गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलौर फागुपुल के समीप तीर्थन नदी में एक शव बहता हुआ देखा गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शव की पहचान हादसे में लापता हुए चालक शाहरुख के रूप में की गई है। शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।




























