बंजार (फ्रंटपेज न्यूज़)
उपमंडल बंजार क्षेत्र में नेपाली एव बिहारी तथा अप्रवासी मजदूरों द्वारा मनमानी दर मजदूरी मांगना तथा प्रति स्केयर फीट के नाम पर आम जनता के साथ धोखाधड़ी की जा रही है आम जनता को इसमें किसी तरह की उचित जानकारी न होने की वजह से धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है भवनों के निर्माण कार्य जैसे चिनाई, प्लास्टर ,टाइल और कोई भी तकनिकी कार्य करना हो तो विहारी ,नेपाली अप्रवासी मिस्त्री व मजदुर  मनमाने ढंग से वसूली कर रहे है। स्थानीय जनता व भवन निर्माण में लगे लोगों का मानना है कि इस बाबत उपमंडल स्तर पर एक बैठक की जाये जिसमे प्रशासन ,श्रम कल्याण के अधिकारी ,सथानीय जन प्रतिनिधि , जानकर लोगों और अप्रवासी मजदूरों, मिस्त्री के अलावा ढुलवान करने वाले नेपाली मजदूरो तथा ठेकेदारों को बुलाया जाये और सामूहिक चर्चा करके कोई स्थाई मानक तय किये जाये इस मामले में गत सप्ताह निर्माण सामग्री के ढुलवान की दरों पर मनमाने शुल्क वसूली को लेकर स्थानीय बाशिंदे हि प्र विधान सभा में अवर सचिव के पद से सेवानिवृत हुए बालकृष्ण ठाकुर ने नगर पंचायत बंजार के कार्यालय व उपमंडलाधिकारी नागरिक बंजार के कार्यालय में एक लिखित शिकायत करके मिस्त्री मजदूरों और ढुलवान करने वाले नेपाली ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर मांग की है कि इनकी मजदूरी और कार्य के निश्चित मानक तय किये जाये इस मामले में सोशल मिडिया में भी लोगों द्वारा कई बार बात उठाई गई तथा कुछ स्थानीय लोगों ने वक्तिगत तौर पर गुहार लगाई लेकिन कोई नतीजा नही निकला इस मामले में शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यो , स्थानों और दूरी के आधार पर निर्माण सामग्री की सेवाओं के लिए निर्धारित दरें लागू की जाएं। साथ ही इन दरों की सार्वजनिक घोषणा की जाए ताकि उपभोक्ताओं और सेवा प्रदाताओं के बीच पारदर्शिता बनी रहे। जनता की इस मांग पर प्रशासन क्या कदम उठाता है, यह देखना अब बाकी है। क्षेत्र के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि शीघ्र ही इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा ताकि निर्माण कार्य और अन्य सेवाएं सभी के लिए निश्चित मजदूरी तय की जाये ।
वही नगर पंचायत अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि इस बारे में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जिसे पिछले महीने हुई बैठक में भी रखा गया था व जल्द ही एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें इसका हल निकाला जाएगा।




























