हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

बंजार प्रेस क्लब अध्यक्ष की सतर्कता से बची जान: खाई में गिरे शनि बाबा को पुलिस व दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर निकाला

On: July 16, 2025 10:04 PM
Follow Us:

बंजार (फ्रंटपेज न्यूज़)
उपमंडल बंजार के छेत गांव के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब प्रेस क्लब बंजार के अध्यक्ष हरि कृष्ण की सतर्कता और त्वरित सूचना से एक व्यक्ति की जान बच गई। हादसा एनएच 305 बंजार-जीभी सड़क मार्ग पर उस समय हुआ जब सड़क किनारे रेलिंग के पास से गुजर रहे एक बुजुर्ग बाबा, जिन्हें स्थानीय लोग “शनि बाबा” के नाम से जानते हैं, अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण गहरी खाई में गिर पड़े।

प्रेस क्लब बंजार के अध्यक्ष हरि  कृष्णा कौल

हरि कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहु से लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे छेत गांव के आगे जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची, उन्होंने सड़क किनारे रेलिंग के पास एक व्यक्ति को चलते हुए देखा। अचानक वह व्यक्ति जहां पर डंगा टूटा हुआ था, वहीं से फिसलकर सीधे नीचे खाई में लुढ़क गया।

हरि कृष्ण ने तुरंत गाड़ी रोककर नीचे झांककर आवाजें लगाईं, लेकिन अंधेरे में खाई से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने और उनके दोस्तों ने खुद नीचे उतरने की भी कोशिश की, लेकिन गहराई और रात के अंधेरे के चलते यह संभव नहीं हो पाया। हालात को देखते हुए उन्होंने तुरंत बंजार थाना और दमकल विभाग को फोन कर पूरी घटना की सूचना दी।

पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और वैकल्पिक रास्ते से नीचे उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद झाड़ियों में फंसे घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकालकर बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान मदन लाल  के रूप में हुई है, जो स्थानीय बाजारों में शनि दान मांगने का काम करते हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रेस क्लब अध्यक्ष हरि कृष्ण की सतर्कता तथा पुलिस व दमकल कर्मियों के त्वरित एक्शन की सराहना की है। यदि समय पर सूचना न दी जाती तो शायद इस घटना का अंजाम गंभीर हो सकता था।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page