बंजार (फ्रंटपेज न्यूज़)
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन खंड बंजार की मासिक बैठक बुधवार को अंबिका माता मंदिर दवाला में खंड अध्यक्ष किशन चंद डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विशेष रूप से राज्य संयुक्त सचिव हरि सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत आपदा पीड़ितों के प्रति शोक और संवेदना से हुई। उपस्थित सभी पेंशनर्स ने हालिया प्राकृतिक आपदा में जान-माल के नुकसान पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए ईश्वर से पीड़ितों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
आपदा राहत के लिए पेंशन का योगदान
फेडरेशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी पेंशनर्स एक दिन की पेंशन आपदा पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए प्रदान करेंगे। यह कदम प्रशासनिक उदासीनता पर एक करारा तमाचा माना जा रहा है।
एनएच-305 की हालत से नाराज़गी, विभाग पर साधा निशाना
सभा का असली गुस्सा फूटा एनएच-305 ओट-बंजार-लूहरी-सेंज सड़क की दयनीय हालत पर। पेंशनर्स ने कहा कि यह सड़क अब “एक्सप्रेसवे ऑफ एक्सीडेंट” बन चुकी है। सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हैं कि दोपहिया वाहनों का चलना तो आत्मघाती साबित हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग जानबूझकर हादसे का इंतजार कर रहा है। पेंशनर्स ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि शीघ्र इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो विभाग को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार किया जाएगा।
नए सदस्य का गर्मजोशी से स्वागत
बैठक में खेमा देवी ने नए सदस्य के रूप में फेडरेशन की सदस्यता ली, जिसका उपस्थित पेंशनर्स ने तालियों और गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अहम बैठक में खंड के वरिष्ठ सदस्यों में केहर सिंह, टीकम राम, हेमराज, दिलीप सिंह, गम्मत राम, बुधराम, भीम सिंह, यशपाल, तेजराम, भगतराम, ठाकरी देवी, अमलु देवी, इंदिरा देवी, देवदासी, बालदासी, प्रेमा देवी, चंद्री देवी, मनी देवी सहित दर्जनों पेंशनर्स शामिल हुए।




























