हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

आपदा के अढ़ाई महीने बाद फिर गूंजा बस का हॉर्न: औट से बंजार तक बस सेवा बहाल, घ्यागी तक हुआ ट्रायल  लेकिन रास्ता अभी बाधित

On: October 4, 2025 4:57 PM
Follow Us:

बंजार। प्राकृतिक आपदा के बाद बंद हुई औट–बंजार बस सेवा आखिरकार फिर से शुरू हो गई है। लंबे इंतजार के बाद शनिवार को पहली बस बंजार बस अड्डे तक पहुंची तो स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

आपदा के कारण औट,बंजार से आगे घ्यागी, भ्योट मोड़, कोटलाधार सहित कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिसके चलते बस सेवा पूरी तरह ठप पड़ी थी। अब लोक निर्माण विभाग की कड़ी मेहनत के बाद बंजार तक मार्ग बहाल कर दिया गया है।

बंजार से आगे घ्यागी तक ट्रायल रन भी किया गया, लेकिन चार स्थानों पर सड़क की हालत बेहद खराब पाई गई। कई जगह गहरी दरारें और मलबा होने के कारण बस का आगे बढ़ना जोखिम भरा माना गया। इस कारण फिलहाल बस को बंजार तक ही सीमित कर दिया गया है।

बस अड्डा प्रभारी बंजार दीपचंद ने जानकारी देते हुए बताया,

> “फिलहाल औट से बंजार तक बस सेवा बहाल कर दी गई है। आगे जैसे ही सड़क की स्थिति सामान्य होगी, बस को घ्यागी और उससे आगे के क्षेत्रों तक भेजा जाएगा।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस सेवा के दोबारा शुरू होने से अब उन्हें बाजार, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों तक आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने विभाग से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द घ्यागी तक का मार्ग भी दुरुस्त किया जाए ताकि नियमित यातायात पूरी तरह बहाल हो सके।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

You cannot copy content of this page