कुल्लू। पुलिस थाना भून्तर ने मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत दो अलग-अलग मामलों में महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।
पहले मामले में, 23 सितंबर 2025 को पुलिस टीम गश्त के दौरान दयार चौक के समीप रोक-टोक के दौरान अंशु (19 वर्ष) पुत्र श्री नरेंद्र, निवासी गांव बरोदा ठूठान, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा के कब्जे से 8.48 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया। इसके बाद अंशु के खिलाफ धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दूसरे मामले में, जमोटवाई के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने भोला राम (41 वर्ष) पुत्र श्री टेक चंद, निवासी गांव चिलागे, डाकघर मौहल, तहसील भून्तर, जिला कुल्लू के कब्जे से 1 किलो 60 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद किया। भोला राम के खिलाफ धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में बरामद मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और आपूर्ति नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। अभियोगों की अन्वेषण प्रक्रिया अभी जारी है और नियमानुसार सभी कार्यवाही की जा रही है।




























