कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज कुल्लू पहुंचे। उनके आगमन पर दशहरा उत्सव समिति, जिला प्रशासन और स्थानीय जनता ने पारंपरिक अंदाज़ में ढोल-नगाड़ों और देव वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के बीच उनका गरिमामय स्वागत किया



जिला मुख्यालय पहुंचने पर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त एवं समिति के उपाध्यक्ष तोरुल रवीश, विधायक भुवनेश्वर गौड़, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, मिल्कफेड अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, तथा महिला आयोग की अध्यक्षा विद्या नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





























