कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू शहर में पार्किंग स्थलों पर मनमानी वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। ढालपुर मैदान और आसपास के क्षेत्रों में अस्थायी पार्किंग चलाने वाले ठेकेदारों द्वारा प्रति वाहन ₹100 से लेकर ₹300 तक मनचाही दरें वसूली जा रही हैं।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आरोप लगाया है कि आयोजकों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए कुछ लोग मौके का फ़ायदा उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पार्किंग संचालक मनमानी रकम मांग रहे हैं।
मिनी सचिवालय के पास बनी पार्किंग में हालांकि निर्धारित दरों पर (₹30) शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन वहां सीमित जगह होने के कारण पार्किंग जल्दी फुल हो जाती है। मजबूरी में लोगों को अन्य स्थानों पर गाड़ियों को खड़ा करना पड़ता है, जहां उनसे अधिक रकम वसूली जा रही है।
कुल्लू के एक स्थानीय व्यापारी ने बताया, “दशहरा के नाम पर कुछ लोग खुलेआम लूट कर रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। अगर प्रशासन रेट तय कर दे और निगरानी रखे, तो अव्यवस्था नहीं फैलेगी।”
पर्यटकों ने भी इस स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्सव में इस तरह की अव्यवस्था से कुल्लू की छवि धूमिल होती है।




























