हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2025 का भव्य समापन , कुल्लू को मिलेगी 200 करोड़ की पेयजल योजना, बाजा-बजंतरियों का मानदेय 10% बढ़ाया

On: October 8, 2025 8:14 PM
Follow Us:

आपदा प्रभावितों को समर्पित रहा इस वर्ष का दशहरा उत्सव

कुल्लू। देवभूमि की आस्था, संस्कृति और लोक परंपरा का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2025 मंगलवार को अटल सदन में बड़ी सादगी और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समापन समारोह में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बीच उपमुख्यमंत्री ने कुल्लूवासियों के लिए बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने घोषणा की कि जिला कुल्लू में पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि लोगों को हर मौसम में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

इसके साथ ही उन्होंने दशहरा में भाग लेने वाले बाजा-बजंतरियों का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की, जिससे समारोह में तालियों की गूंज गूंज उठी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि 158 करोड़ रुपये आपदा न्यूनीकरण कार्यों के लिए पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जबकि 58 करोड़ रुपये अतिरिक्त जल्द ही कुल्लू जिले में खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि रायसन, मनाली व्यास नदी के राइट बैंक, वृद्धा आश्रम, राफ्टिंग सेंटर और गौसदन क्षेत्र में करीब 40 करोड़ रुपये के फ्लड प्रोटेक्शन कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जिससे हालिया आपदा के दौरान नुकसान न्यूनतम रहा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा

“कुल्लू दशहरा हिमाचल की पहचान है। यह पर्व हमारी देव संस्कृति, लोक परंपरा और एकता का जीवंत प्रतीक है, जो पूरे विश्व में प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ाता है।”

उन्होंने कहा कि सरकार देव संस्कृति के संरक्षण और पर्यटन विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी परंपराओं से जुड़ी रहें और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलें।

कुल्लू कार्निवाल बना समापन का आकर्षण

समापन से पहले उपमुख्यमंत्री ने कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। कार्निवाल में विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक परिधानों में लोकगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
इसके बाद उन्होंने ढालपुर मैदान में लगाई गई विभागीय प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की जानकारी ली।

आपदा पीड़ितों को समर्पित रहा उत्सव : सुंदर सिंह ठाकुर

इस अवसर पर विधायक एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार का दशहरा उत्सव हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्सव से प्राप्त आय आपदा पीड़ित परिवारों की सहायता में खर्च की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस बार पहले से अधिक देवी-देवताओं ने उत्सव में भाग लिया, जिससे यह आयोजन और अधिक धार्मिक रूप से समृद्ध हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष देवी-देवताओं के लिए अधिक केनोपी टेंट व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि बरसात में किसी को परेशानी न हो।

वहीं मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी उत्सव की सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह आयोजन आपदा प्रभावितों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है।

भुट्टीको वीवर्स सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 3 लाख रुपये

समापन समारोह में भुट्टीको वीवर्स सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 3 लाख रुपये का चेक उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को अर्पित किया।

लोक कलाकारों का हुआ सम्मान

दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

प्रथम स्थान: सूर्या सांस्कृतिक दल, बनोगी

द्वितीय स्थान: बाबा वीरनाथ युवक मंडल, गदेहड़

तृतीय स्थान: शिवा युवक मंडल, सरली

वहीं झांकी प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग प्रथम रहा, जबकि भाषा एवं संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में स्टेट गेस्ट विदित कुमार चौधरी, महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी, मिल्कफेड अध्यक्ष शबुद्धि सिंह ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, डिविजनल कमिश्नर मंडी डॉ. आर.के. परुथी, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, शेष राम आज़ाद, देव प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

You cannot copy content of this page