हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

बंजार में खुला अत्याधुनिक Banjar Valley Hospital, मिलेगी 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं

On: October 10, 2025 8:17 PM
Follow Us:

बंजार।  बंजार क्षेत्र के लोगों के लिए अब स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक नई सौगात जुड़ गई है। लोअर बाज़ार, नया बस अड्डा बंजार के समीप Banjar Valley Hospital का शुभारंभ किया गया है। यह अस्पताल आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों और उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि Banjar Valley Hospital में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। यहां मेडिसिन विभाग, अत्याधुनिक I.C.U., जनरल व प्राइवेट वार्ड, तथा दूरबीन पद्धति (Laparoscopic Surgery) द्वारा बिना चीर-फाड़ के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।

मातृत्व एवं शिशु रोग विभाग (Gynaecology & Paediatrics) में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा माताओं और नवजात शिशुओं के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ ही अस्पताल में 24 घंटे अनुभवी R.M.O. और प्रशिक्षित नर्सों की टीम मरीजों की सेवा में तत्पर रहती है।

भर्ती मरीजों के लिए नि:शुल्क खानपान की व्यवस्था की गई है। वहीं तकनीकी सेवाओं में 24×7 ऑटोमेटेड लैब, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड स्कैन, फार्मेसी, तथा एंबुलेंस पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी उपलब्ध है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि Banjar Valley Hospital का उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि मरीजों को आत्मीय सेवा देना है। उनका संकल्प है – “हम कहते नहीं, करने में विश्वास रखते हैं। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”

स्थानीय लोगों ने कहा कि बंजार में इस तरह के आधुनिक अस्पताल की स्थापना से अब लोगों को बेहतर इलाज के लिए कुल्लू या मंडी नहीं जाना पड़ेगा।

Banjar Valley Hospital, Near New Bus Stand, Lower Bazar, Banjar,
78076-72279, 86289-19593, 86289-84893

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

You cannot copy content of this page