कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के सुनहरे अवसर पर इस बार सिर्फ देव संस्कृति ही नहीं, बल्कि रोजगार के नए द्वार भी खुलने जा रहे हैं। जिला प्रशासन कुल्लू की ओर से 15 अक्तूबर को रथ मैदान में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश और प्रदेश की कई नामी कंपनियाँ भाग लेने जा रही हैं।

उपायुक्त तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में आज इस मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विभागों और संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि यह मेला युवाओं के लिए “रोजगार के साथ अवसरों की नई उड़ान” लेकर आएगा।

इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों में एक हज़ार से अधिक रिक्तियाँ उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिनमें स्किल्ड, सेमी-स्किल्ड और अनस्किल्ड श्रेणियों के पद शामिल होंगे। मेले में भाग लेने वाली कंपनियाँ मुख्यतः पर्यटन, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल, सिक्योरिटी, आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) और औद्योगिक क्षेत्रों से होंगी।
उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को अपनी योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। साथ ही, मेले में युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मेले की व्यवस्थाएँ समय पर पूरी कर ली जाएँ, ताकि कंपनियों और प्रतिभागियों दोनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में एडीसी अश्वनी कुमार, डीटीडीओ रोहित शर्मा, पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य पुनीत सूद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, कुल्लू से संपर्क कर सकते है
01902-222522
deo-kul-hp@nic.in




























