हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश-विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक राजनीति स्वास्थ्य अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

IND vs ENG 4th Test: केएल राहुल ने रचा नया इतिहास, विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के करीब

On: July 23, 2025 6:11 PM
Follow Us:

मैनचेस्टर (फ्रंटपेज न्यूज़)


भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेशन तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए। लेकिन मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान जोड़ दिया है।

✅ इंग्लैंड की धरती पर KL राहुल का ‘1000 रन क्लब’ में प्रवेश

केएल राहुल ने इस मैच की पहली पारी में 82 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 13वें टेस्ट और 25वीं पारी में हासिल की। अब वह उस खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं जिसमें अब तक सिर्फ चार भारतीय बल्लेबाजों ने जगह बनाई थी:

 सचिन तेंदुलकर – 1,575 रन
 राहुल द्रविड़ – 1,376 रन
 सुनील गावस्कर – 1,152 रन
 विराट कोहली – 1,096 रन
 केएल राहुल – 1,029 रन (और गिनती जारी है…)

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर राहुल

केएल राहुल अब विराट कोहली के इंग्लैंड में बनाए गए 1,096 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ने से केवल 67 रन दूर हैं। अगर राहुल इस मैच में अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो उनके पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। अभी वे 40 रनों पर नाबाद हैं और भारत की शुरुआत मजबूत नजर आ रही है।

 राहुल और यशस्वी की ओपनिंग साझेदारी मजबूत

भारत की ओर से राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे और दोनों ने संयमित लेकिन आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लंच तक:

केएल राहुल: 40* (82 गेंद, 4 चौके)

यशस्वी जायसवाल: 36* (76 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का)

दोनों ने मिलकर 78 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

भारत की प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जयसवाल

केएल राहुल

साई सुदर्शन

शुभमन गिल (कप्तान)

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

रवींद्र जडेजा

वाशिंगटन सुंदर

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद सिराज

अंशुल कंबोज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

जैक क्रॉली

बेन डकेट

ओली पोप

जो रूट

हैरी ब्रुक

बेन स्टोक्स (कप्तान)

जेमी स्मिथ (विकेट कीपर)

लियाम डॉसन

क्रिस वोक्स

ब्रायडन कार्स

जोफ्रा आर्चर

केएल राहुल की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक है, बल्कि इंग्लैंड के कठिन हालात में उनकी निरंतरता और बल्लेबाजी कौशल को भी दर्शाती है। जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड में खुद को साबित किया है, वह भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। अगर वे इस टेस्ट में बड़ी पारी खेलते हैं, तो इतिहास में उनका नाम और ऊंचाई पर दर्ज होगा।

WhatsApp Channel

Join Now

Facebook Page

Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page